newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिले के गंगा स्नान मेला स्थल का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण

विदुर कुटी के पास मोक्षदायिनी के तट पर आस्था और उल्लास का वातावरण

बिजनौर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले के गंगा स्नान मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के दृृष्टिगत सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार दिनांक 15 नवंबर 2024 को होने वाले मुख्य स्नान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले गंगा स्नान मेले का उद्धघाटन कर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के दृृष्टिगत सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

क्षेत्राधिकारी धामपुर ने थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत एवं उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले गंगा स्नान मेला स्थल का मेला कमेटी के साथ भ्रमण/निरीक्षण किया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी दारानगर गंज में मेले की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विदुर कुटी के पास मोक्षदायिनी के तट पर आस्था और उल्लास

बिजनौर विदुर कुटी के पास गंगा स्नान मेले का आगाज होते ही मोक्षदायिनी के तट पर आस्था और उल्लास का वातावरण है। कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में विदुर कुटी गंगा पर पहुंच कर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा में दूध प्रवाहित कर आस्था के मेले का शुभारंभ हो चुका है। शाम ढलते ही गंगा स्नान मेला रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर है।

विदुर कुटी के पास मोक्षदायिनी के तट पर लगने वाला गंगा स्नान मेला इस बार छह जोन में बांटा गया है। विदुर कुटी मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर गंगा के तट पर जिला पंचायत की ओर से मेले का आयोजन किया गया है। शरारती तत्वों से निपटने के लिए आसमान से लेकर धरती तक मेले के चारों ओर ड्रोन कैमरे से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिला पंचायत के जेई सुशील कुमार ने बताया कि मेले में स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। रात में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए अलग से स्नान घाट बनाए गए हैं। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के लिए जगह पहले से ही जगह चिह्नित कर ली थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मनोरंजन के सभी साधन एक ही स्थान पर लगाए गए हैं।

श्रद्धालुओं की मदद के लिए “मे आई हेल्प यू”

एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर इस बार मेले के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं को घाट और बाजार के विषय में जानकारी देकर मदद करने के लिए मे आई हेल्प यू के नाम से पुलिस दल का एक दस्ता तैनात किया गया है। जगह जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। महात्मा विदुर की नगरी में लगे वाला गंगा स्नान मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और तंबू लगाकर तीन से चार दिन तक ठहरते हैं। मेले में श्रद्धालुओं के लिए हैंडपंप, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था की गई है। स्नान घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से मचान एवं गोताखोर के साथ-साथ गहरे जल में बैरिकेडिंग की गई है।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment