खुल्लमखुल्ला सरेआम किया जा रहा अवैध खनन और परिवहन
डीएम की अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मंशा पर भारी पड़ रहे माफिया
अवैध खनन में जुटा सूट बूट और टाई वाला सिंडिकेट
बिजनौर। जनपद में अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने को डीएम की मंशा पर सूट बूट और टाई वाला सिंडिकेट भारी पड़ रहा है। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश फिलहाल बेमानी साबित हो रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पृथ्वीपुर, मोलहड़पुर में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। वहां से रोजाना दर्जनों लोडर आदि भारी वाहनों से खनन सामग्री जिला मुख्यालय पर कालिका मंदिर के पास नवनिर्मित कालोनियों में डाली जा रही है। सब कुछ जानने के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों का मौन साधे रहना बड़े गोलमाल की ओर इशारा कर रहा है।

गौरतलब है कि दो महीने पहले डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने अवैध खनन की समीक्षा के दौरान जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने को सभी एसडीएम को निर्देश दिये थे। डीएम ने कहा था कि अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें तथा वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखें।अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने की मंशा से आयोजित इस बैठक में डीएम ने निर्देश दिये थे कि निर्धारित चेक प्वाइंट पर निरंतर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया था कि कर्मचारियों के साथ ज्वाइंट मीटिंग करने के साथ ही उनके कार्यों की मॉनिटरिंग कराई जाए। यह भी निर्देश दिए थे कि अवैध खनन परिवहन में पकड़े जाने वाले वाहनों के लाइसेंस निरस्त करें। चेकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।
Leave a comment