newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यातायात नियम तोड़ते काफिले का वीडियो वायरल, हो रही जबरदस्त किरकिरी

मंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले ने उड़ा डालीं कानून की धज्जियां

~विनीत सिन्हा

लखनऊ। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जंगल से गुजरता काफिला यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता साफ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में  राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का काफिला पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल के अंदर तेज रफ्तार से गुजरता दिखाई दे रहा है। वीडियो में उनके साथ पुलिस की गाड़ियों पर लगी लाइटें जलती दिख रही हैं एवं हूटर भी बज रहा है। संभवतः यह वीडियो किसी टूरिस्ट ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर मंत्री के काफिले पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

वायरल वीडियो में काफिले में सबसे आगे पुलिस की गाड़ी के बाद मंत्री की सरकारी गाड़ी और अन्य निजी गाड़ियां हैं। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह का काफिला जंगल के नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना कर मंत्री पर सरकार के नियमों के उल्लंघन का सीधा सीधा आरोप लगा रहे हैं।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment