जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया की किसानों से अपील
ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में हुई ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला
फसलों के अवशेष जलाने से खत्म होती है मिट्टी की कार्बन मात्रा
बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया ने किसानों से फसलों के अवशेष न जलाने की अपील की है।ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला में उन्होंने बताया कि फसलों के अवशेष जलाने से मिट्टी की कार्बन मात्रा खत्म होती है, जिसका असर हमारे फसलों के उत्पादन पर पड़ता है।
जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला का आयोजन ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया।

जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया ने किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे मैं जानकारी देते हुए अवगत कराया कि फसलों के अवशेष न जलाएं, फसलों के अवशेष जलाने से मिट्टी की कार्बन मात्रा खत्म होती है, जिसका असर हमारे फसलों के उत्पादन पर पड़ता है। साथ ही उनके द्वारा गुलदार से बचाव के उपाय एवं अन्य कृषि विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में न्याय पंचायत प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Leave a comment