newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रकाशन ग्रुप से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर व आर्किटेक्ट के बंगलों पर भी छापेमारी

मेरठ में उद्यमियों के यहां लगातार इनकम टैक्स की कार्रवाई से मची खलबली

अरिहंत प्रकाशन की प्रेस, ऑफिस और कोठी पर IT की रेड

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में अरिहंत प्रकाशन की साकेत स्थित कोठी, प्रेस और ऑफिस पर गुरुवार की सुबह सुबह income tax की टीम ने छापेमारी की है। पॉश इलाके साकेत की कोठी नंबर 147 में अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन रहते हैं।

सुबह आयकर की कई टीम उनके यहां पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। बड़े प्रकाशकों में शुमार अरिहंत प्रकाशन की छापी किताबें, गाइडें और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की पुस्तकें देशभर में चलती हैं। अरिहंत प्रकाश की प्रेस टीपी नगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर है। इस बीच शहर में लगातार उद्यमियों के यहां इनकम टैक्स की रेड से खलबली मची हुई है।

मेरठ बाईपास पर बिग बाइट के पास अरिहंत प्रकाशन के कार्यालय और साकेत स्थित आवास पर आयकर विभाग की कई टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान न किसी को घर से बाहर निकलने दिया गया और नहीं बाहर से किसी को घर के अंदर प्रवेश करने दिया गया। अरिहंत प्रकाशन के संचालक योगेश चंद जैन के तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन पूरे व्यापार का संचालन करते हैं। कॉम्पिटेटिव बुक पब्लिकेशन में अरिहंत प्रकाशन देश के 5 बड़े पब्लिशर्स में प्रमुख नाम है।

वहीं अरिहंत प्रकाशन के लिए जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम देखने वाले मनोज सिंघल के सुशांत सिटी स्थित बंगले में भी टीम ने छापा मारा। इसके अलावा अरिहंत जैन की कोठियां और ऑफिस बनाने वाले आर्किटेक्ट असित गुप्ता के घर पर भी आयकर की टीमें पहुंची। नेहरु नगर में असित गुप्ता के आवास पर सुबह सुबह आयकर की टीम पहुंची और सर्वे शुरू कर दिया। सभी जगह कई टीम ने एक साथ रेड डाली।

एक्रेलिक पेंटिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
https://youtube.com/shorts/LXFJj3c7lVw?feature=share
Posted in , , , , ,

Leave a comment