newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

करोड़ों रुपए की वन संपदा के कटान का मामला

नजीबाबाद डिवीजन से हटाई गईं डीएफओ वंदना फोगाट

रुहेलखंड जोन बरेली के उच्च अधिकारियों में मची खलबली

वनरक्षक और रेंजर के निलंबन के बाद डीएफओ पर भी गिरी ट्रांसफर की गाज

बिजनौर/बढ़ापुर। नजीबाबाद वन प्रभाग की एक रेंज में करोड़ों रुपए की वन संपदा के कटान के मामले में वन विभाग की जांच के बाद विभाग का अधिकारियों पर एक्शन जारी है। विभाग ने वनरक्षक और रेंजर के निलंबन के बाद अब डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट पर भी ट्रांसफर की गाज गिरा दी है। डीएफओ के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई से रुहेलखंड जोन में खलबली मच गई है।

गौरतलब है कि वन प्रभाग नजीबाबाद की साहूवाला रेंज में वन तस्करों ने बड़े पैमाने पर साल, खैर और सागौन के कीमती पेड़ों को काटकर रेंज को बुरी तरह से उजाड़ दिया है। वन तस्कर रेंज से करीब 450 पेड़ों को काटकर ट्रकों और डीसीएम के माध्यमों से लूट कर ले गए थे। लूटी गई वन संपदा की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। रेंज में हुई वन संपदा की इस महालूट की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वन संपदा की इस लूट की जांच वन संरक्षक मुरादाबाद और मुख्य वन संरक्षक बरेली से कराई गई थी। इस जांच के बाद प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ ने साहूवाला रेंज के रेंजर आरपी ध्यानी को निलंबित कर दिया था। रेंजर पर निलंबन की गाज गिराने के बाद विभाग चुप होकर बैठ गया था। वन विभाग द्वारा तस्करों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने और डीएफओ नजीबाबाद द्वारा बरती गई लापरवाही को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उजागर किया। इसके बाद विभाग ने वन तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए और डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट की भी जांच प्रारंभ करा दी। इस प्रकरण में आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन लखनऊ द्वारा जांच के बाद डीएफओ वंदना फोगाट को नजीबाबाद डिवीजन से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग लखनऊ ने वन तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं। विभाग के इस एक्शन से रुहेलखंड जोन बरेली के उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि रेंजर के निलंबन के बाद रुहेलखंड जोन बरेली के अधिकारी वन संपदा की करोड़ों रुपयों की इस लूट पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि जिन अधिकारियों ने इस प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया था उन पर भी गाज गिरने की संभावना बन रही है।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment