newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने निकाली रेली

सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान

सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराएं, महंगी फीस से छुटकारा पाएं

बिजनौर (नरपाल सिंह)। सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराएं, महंगी फीस से छुटकारा पाएं आदि नारों के साथ नगर में रैली निकाली गई। इसका आयोजन आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत किया गया इस दौरान घर-घर जाकर अपने विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।

नगर के शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्या डॉ. रंजना के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर सर्वशिक्षा अभियान की अलख जगाई। इस दौरान शिक्षिकाओं ने परिवार की महिलाओं एवं लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि लड़कियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है क्योंकि लड़कियां विशेष रूप से परिवारों का दृश्य एवं अदृश्य रूप में संचालन करती हैं। उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक एवं संस्कारित ज्ञान का भी बोध कराया जाना चाहिए। जो आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर में भलीभांति कराया जा रहा है। इस कारण पिछले कई वर्षों से कॉलेज का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम आ रहा है। अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं की मेहनत व विशेष योगदान तो है ही, लेकिन अभिभावकों एवं बच्चों की शिक्षा के प्रति लगन अनिवार्य है। हम सबका नैतिक दायित्व है कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। जनसंपर्क के दौरान उप प्रधानाचार्या डॉ. रंजना, सुषमा पटेल, दिव्या पांडे, करुणा, सुषमा, मंजू चौधरी, शिंबुल जमील, तरंग गंभीर, शबाना परवीन, रचना रानी, ममता देवी, गरिमा सिंह, उमेश प्रकाश एवं विष्णु मोहन ने अभिभावकों से अपनी लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर में प्रवेश दिलाने का आह्वान किया।

Posted in , , , ,

Leave a comment