newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मैo हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, लखनऊ द्वारा वितरण

फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को मिली 200 एल-1 पॉस मशीन

बिजनौर। जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा उर्वरकों का कृषकों में सुगमता से वितरण हेतु मैo हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जनपद में 200 एल-1 पॉस मशीन का वितरण जिला कृषि अधिकारी  जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा कराया गया। इस दौरान कंपनी प्रतिनिधि मनोज यादव, आदि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मेसर्स यारा फ़र्टिलाइज़र द्वारा जनपद में 250 L1 पॉस मशीन तथा सहकारिता एवं गन्ना के उर्वरक विक्रय केंद्रों पर मैo इफको लिमिटेड लखनऊ द्वारा 100 एल -1 पॉस मशीन का वितरण उर्वरक विक्रेताओं में किया जा चुका है।

जिला कृषि अधिकारी, बिजनौर जसवीर सिंह तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा यह एडवांस वर्जन की पॉस मशीन जनपद को उपलब्ध कराई गई है। इससे उर्वरक वितरण में सुगमता प्रदान होगी। 

Posted in , , , , , ,

Leave a comment