newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भोले भाले लोगों के करोड़ों रुपए हड़प गए भूमाफिया !

हक मांगने पर मिल रही जान माल की धमकी

जिलाधिकारी की शरण में पहुंचे लुटे पिटे ग्रामीण

रुपए नहीं देंगे वापस, बैनामे का लिया नाम तो मार देंगे गोली

रुपए नहीं देंगे वापस, बैनामे का लिया नाम तो मार देंगे गोली भोले भाले लोगों के करोड़ों रुपए हड़प गए भूमाफिया ! जिलाधिकारी की शरण में पहुंचे लुटे पिटे ग्रामीण 

बिजनौर। अवैध कॉलोनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर ली गई। नजीबाबाद के इस मामले को लेकर दर्जनों पीड़ितों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिलकर तीन कॉलोनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बताया गया है कि कथित भू-माफिया शावेज पुत्र असलम निवासी मोहल्ला राईयान जलालाबाद थाना नजीबाबाद, सपा नेता आसिम पुत्र कासिम निवासी मोहल्ला हसनपुरा कस्बा व थाना किरतपुर अभिषेक गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता निवासी ग्राम अरजानीपुर पोस्ट पाड़ला बिजनौर आदि पार्टनरों ने अवैध कालोनियों का जाल बिछा रखा है। उक्त कॉलोनाइजर साथ मिलकर कॉलोनी के लिए जमीन तो लेते हैं मगर षड्यंत्र के तहत किसान से एग्रीमेंट एक या दो व्यक्ति कराते हैं। फिर अपनी टीम के शातिर चालाक, दबंग लोगों को ठगी करने के लिए कॉलोनी पर छोड़ देते हैं। वह लोग सीधे-साधे लोगों को सस्ती जमीन व कुछ दिनों में पैसा डबल होने के नाम पर उपरोक्त कॉलोनाइजरों से मुलाकात करा मोटी रकम लगवा देते हैं और लोगों का भरोसा जीतने के लिए कॉलोनी का बुकिंग कार्ड, रिटर्न चेक तथा एग्रीमेंट भी करा कर देते हैं। कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए एग्रीमेंट उस पार्टनर से कराते हैं, जिसके नाम जमीन नहीं होती। मोटा महादेव मंदिर जटपुरा रोड थाना मंडावली नजीबाबाद में महादेवपुरम के नाम से काटी जा रही तीन कालोनियां व आशियाना कॉलोनी थाना कोतवाली देहात तहसील नगीना को विकसित करने तथा बेचने की पूरी जिम्मेदारी उपरोक्त कॉलोनाइजरों ने शावेज पुत्र असलम आदि को दे रखी थी। उपरोक्त कॉलोनाइजरों ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए पहले काफी लोगों के शावेज द्वारा बैनामे भी कराए, मगर जब लोगों से करोड़ों रुपया इकट्ठा हो गया तो षड्यंत्र के तहत शावेज को भगा दिया गया। पीड़ित लोगों ने जब बैनामा के बाबत बात की तो उन्होंने शावेज को जानने  तक से इंकार कर दिया। बताया गया है कि आसिम पुत्र कासिम ने क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के यहां लिखित बयान दिया है कि शावेज ने उसे करीब 4 करोड़ 83 लाख कुछ हजार रुपए दिए है मगर मैंने उसके बैनामे कर दिए, जबकि शावेज के नाम आसिम ने कोई बैनामा नहीं किया। आरोप है कि जिनके नाम आसिम ने बैनामे किए हैं उन्होंने कानूनी रूप से आसिम को पैसे दिए हैं। फरार शावेज ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने जमीन देने के नाम पर लोगों से लिए करोड़ों रुपए आसिम को बैंक द्वारा व नकद दिए हैं, जबकि कुछ पीड़ित लोगों ने आसिम, अभिषेक गुप्ता आदि को भी ऑनलाइन व नकद पैसे दे रखे हैं। दूसरी ओर सामने आकर ना कोई बैनामा करने के लिए तैयार है, न पैसे वापस करने के लिए। बताया गया कि दिनांक 11 मई 2025 पीड़ित लोग महादेवपुरम-3 कॉलोनी पर गए। वहां आसिम, अभिषेक गुप्ता, कैफ अकाशी, रिहान मकरानी, विशाल अग्रवाल, साजिद मामा आदि मौजूद मिले। उनसे बैनामा करने को कहा तो उन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि न तो बैनामा करेंगे और न ही किसी को रुपए ही वापस करेंगे। विरोध करने पर अवैध असलहों से लैस लोगों ने गालियां देते हुए मारपीट कर दी। साथ ही धमकी दी भी कि आज के बाद तुम में से यहां कोई दिखाई दिया तो सीधे गोली मार देंगे।

जिलाधिकारी जसजीत कौर से की गई इस शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं….

1. कॉलोनाइजरों के कहने पर ठगी करने व हर महीना पैसा वसूलने वाले कैफ अकाशी, विशाल अग्रवाल,  रिहान मकरानी, साजिद मामा आदि से पुलिस ने एक बार भी बुलाकर पूछताछ नहीं की।

2. फरार आरोपी शावेज सोशल मीडिया पर एक्टिव है तथा अपने मोबाइल नंबरों से लोगों से बात भी कर रहा है मगर पुलिस ने अभी तक पूछताछ के लिए भी हिरासत में नहीं लिया, वह  विदेश भागने की फिराक में है।

3. करीब 20 दिनों से पीड़ित थाने व तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, मगर अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर की बात बल्कि उनकी मेहमान नवाजी की जा रही है।

4. सपा नेता आसिम आदि ने असलाह लहराकर कर खुली धमकी दी है कि मुख्यमंत्री के पास तक भी चले जाओगे तो भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उसने यहां से लखनऊ तक सेटिंग कर रखी है।

पीड़ितों ने मामले का निस्तारण होने तक उक्त आरोपियों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में प्लॉट की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने और उनकी जमीन या रकम दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में मुख्तार, अनीस, रेश्मा, उमरपाल, इमरान, आसिफ, सतीश कुमार, कमल चौहान, उस्मान, नसीम, धर्मेन्द्र, शेख असलम, नाजमा, नीता, सुरेन्द्र सिंह, सचिन, रीता शर्मा, अनीता देवी आदि शामिल रहे।

Posted in , , , , ,

Leave a comment