अधीनस्थ अधिकारियों संग संबंधित मार्ग व मंदिरों का भ्रमण
सुरक्षा व यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन पर खासा जोर
व्यवस्थाओं के संबंध मे सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश
कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम एसपी ने व्यवस्थाएं परखी

बिजनौर। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारी संबंधित मार्ग व मंदिरों का भ्रमण कर प्रत्येक स्थिति, परिस्थिति का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।


सावन माह के दौरान शिवनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल कांवड़ में लाकर अपने आराध्य इष्ट देव भोले शंकर को अर्पित करने की परंपरा है। हरिद्वार का पड़ोसी जिला होने के कारण बिजनौर खासा महत्व रखता है। स्थानीय भक्त तो हरिद्वार जाते ही हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों के लाखों भक्त कांवड़ लेने बिजनौर होकर ही गुजरते हैं। इस कारण जिला पुलिस प्रशासन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहती है। इसी को देखते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।



इसी क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कई थाना क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। डीएम एसपी ने थाना मण्डावली, नजीबाबाद, कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्गों एवं मोटा महादेव मन्दिर परिसर, मण्डावली, चिडियापुर बॉर्डर आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध मे सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद/ यातायात /नगीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment