शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
जिलाधिकारी को सौपा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र
मर्जर के विरोध में शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर स्कूलों के मर्जर के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया तथा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र को एडीएम को सौंपा। पत्र में स्कूलों को मर्ज नहीं करने की मांग करते हुए अन्य मांगों को अविलंब पूरा करने पर जोर दिया गया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष असीम चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर धरना देकर बैठ गए। धरना स्थल पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्जर करना गलत है। इससे शिक्षा व्यवस्था पर फर्क पड़ेगा। गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने शिक्षक संघ के आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया।
समस्याओं के निराकरण को सौंपा मांग पत्र
बाद में शिक्षक प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांग पत्र एडीएम को सौंपा गया। एडीएम को दिए पत्र में कहा गया है कि विभागीय अधिकारी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। पत्र में पुरानी पेंशन को अभिलंब हल करने, विद्यालयों को किसी भी सूरत में मर्जर नहीं करने, प्रदेश का कोई भी स्कूल बंद भी नहीं करने, हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देने, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ देने, शिक्षकों को कैशलेस की सुविधा देने, 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित व चिकित्सा अवकाश व आदित्य शनिवार का अवकाश भी देने, भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 तक करने आदि की मांग की गई।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, गुलशन सिंह, गिरीश कुमार, नितिन चौहान, कुलदीप चौधरी, गर्वित चौधरी, नवनीत कुमार, मनीष कुमार, चंद्रपाल सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री राहुल राठी, अटेवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास, धर्म सिंह, अंकित कुमार, विपिन कुमार शर्मा, तरनजीत कौर मलिक, लता, रितु चौधरी, अर्चना चौधरी, देवेंद्र कुमार शर्मा, अनीता रानी, नजमा खातून, अर्चना, अल्फिया जावेद, मीनाक्षी, गीता रानी, शालु त्यागी, प्रियंका, इंदु चौधरी, संजय कुमार चौहान, सुहेल अख्तर बेग, अंकित कुमार, विकुल तोमर, मंजीत ठाकरान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Leave a comment