भूजल सप्ताह 2025 का उद्घाटन
बर्बाद न करें पानी, नहीं तो यह हम सब को कर देगा बर्बाद: स्वतंत्र देव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पानी को बचाने की अपील करते हुए कहा कि पानी को बर्बाद न करे, नहीं तो यह हम सब को बर्बाद कर देगा। श्री सिंह बुधवार को मरीन ड्राइव, गोमती नगर में भूजल सप्ताह 2025 का उद्घाटन कर रहे थे।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम सब को अपने वाली पीढ़ी को पीने योग्य जल पर्याप्त मात्रा में न सिर्फ देकर जाना है, बल्कि यह सीख भी देनी है कि जल को कैसे बचाएं, उसे कैसे संरक्षित करें। सिंगापुर में लोग शौचालय के पानी को ट्रीट करके अपने दैनिक कार्यों में प्रयोग कर रहे हैं।

सीखने होंगे पानी दोबारा इस्तेमाल करने के तौर तरीके
उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले पानी को दोबारा इस्तेमाल करने के तौर तरीके सीखने होंगे, नदियां, तालाब के पानी को स्वच्छ रखना होगा। बरसात के पानी को बचाने के लिए हमें उपाय करना होगा। क्योंकि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। इस विश्वयुद्ध में भारत शामिल नहीं होगा। हमारे लोग पानी बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और इनका साथ केंद्र की नरेन्द्र मोदी और व राज्य की योगी आदित्यनाथ बड़े पैमाने पर कर रही है।

पानी के बिना असंभव है जीवन की कल्पना
आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित की भावना आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से जल संरक्षण के तौर तरीके पूछे। कहा कि जल एक अनमोल प्राकृतिक संसाधन है, जिसके बिना जीवन की कल्पना असंभव है।
Leave a comment