newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाली बिजनौर जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। एक ही बैरक में बंद कैदी ने दूसरे को पीट पीट कर मौत के घाट उतार डाला! वारदात की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी, ADM, सीओ सिटी ने जेल पहुंच कर जांच पड़ताल की। जेल प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं मामले की ज्यूडिशियल जांच भी होगी।

जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला कारागार में दो कैदियों में जमकर मारपीट के दौरान एक कैदी की मौके पर ही मौत हो गई? हालांकि उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। कैदी की मौत की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, एडीएम प्रशासन विनय सिंह और सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने जेल पहुंच कर जांच पड़ताल की। जेल प्रशासन की ओर से आरोपी जाकिब के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जिला कारागार में कैदी आशू चौहान और जाकिब एक ही बैरक नंबर 13-बी में बंद थे। दोनों का बिस्तर पास में ही था। शनिवार को किसी बात पर दोनों में पहले बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। इस बीच कैदी आशू जमीन पर बेहोश होकर गिर गया। सूचना पर जेल प्रशासन ने कैदी को जेल अस्पताल पहुंचाया। जेल के डॉक्टरों ने कैदी आशू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जेल में कैदी की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का आशू चौहान चोरी के मामले में जेल में बंद था। अमरोहा निवासी आरोपी जाकिब गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद है। आशू चौहान की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की ज्यूडिशियल जांच भी होगी।

Posted in , , , , ,

Leave a comment