newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। जिला बिजनौर में तैनात एक एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का हवाला देते हुए रुपए 15 लाख फिरौती भी मांगी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला धामपुर तहसील में तैनात एसडीएम रितु सिंह से जुड़ा हुआ है।

जिला बिजनौर की धामपुर तहसील में तैनात एसडीएम रितु सिंह को एक अज्ञात नंबर से मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं धमकी देने वाले ने तंजीम हत्याकांड का हवाला देते हुए रुपए 15 लाख की फिरौती भी मांगी। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उपजिलाधिकारी (SDM) रितु सिंह ने धामपुर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की। बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 24 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:50 बजे कई आपत्तिजनक संदेश और बारकोड भेजे गए। मैसेज में जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने तंजीम अहमद हत्याकांड का हवाला देते हुए 15 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है।

आरोप है कि जानबूझ कर हत्याकांड का जिक्र भय पैदा करने की कोशिश की गई। एसडीएम रितु सिंह ने धामपुर पुलिस को लिखित शिकायत में आरोपी के मैसेज और बारकोड के स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के तौर पर सौंपे हैं। मामला अब साइबर अपराध, फिरौती व धमकी जैसे गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। एसपी अभिषेक झा ने फोन पर जानकारी दी कि पुलिस की ओर से इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विस्तृत जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

Posted in , , , , , , ,

Leave a comment