newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राजनीति में दो वाद बहुत प्रसिद्ध हैं – 1_ चमचावाद 2_ जातिवाद। चमचावाद पर फिर कभी बात करेंगे, लेकिन आज चर्चा जातिवाद पर होगी क्योंकि Ward 16 के उपचुनाव में जातिवाद को रंग दिए जाने की सूचना है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

दरअसल, वार्ड नंबर 16 का चुनाव कुछ लोगों के लिए “नाक का सवाल” बन गया है। सच पूछिए तो इस उपचुनाव पर पूरे शहर के राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों और पत्रकारों की नज़र है। ऐसा क्यों है, इस पर भी बाद में चर्चा होगी।

राजनीति में जातिवाद एक ऐसी ढाल है, जिसकी आड़ में उम्मीदवार का प्रत्येक दुर्गुण छुप जाता है। उम्मीदवार को तो छोड़िए साहब, उसके बाप_दादाओं की भी करतूतें छिपा दी जाती हैं। दलाली, भ्रष्टाचार, शराबखोरी, गुंडागर्दी, चमचागीरी और शैक्षिक योग्यताओं, सब पर पूरी तरह से परदा पड़ जाता है। जातिवाद मतदाता को अंधभक्त बना देता है, और इसका कोई तोड़ भी नहीं है। जातिवाद ही एकमात्र ऐसा दोधारी हथियार है, जो एक तरफ गुंडों और दलालों को सत्ता हासिल करा देता है, तो दूसरी तरफ शरीफ, ईमानदार, कर्मठ, जुझारू और निष्ठावान उम्मीदवारों को सत्ता से बेदखल करवा देता है। इस उपचुनाव में इसीलिए इस हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है। …लेकिन वार्ड नंबर 16 में अधिकांश मतदाता ब्राह्मण और वैश्य (बनिया) समाज से आते हैं। जहां एक ओर ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी और दूरदर्शी वर्ग है, वहीं दूसरी ओर वैश्य समाज चतुर और व्यापारी वर्ग माना जाता है। व्यापारी होने के कारण उनमें लाभ_हानि की गहरी समझ होती है। कोई भी समझदार और बुद्धिजीवी व्यक्ति नज़दीक के फायदे के लिए, दूर का नुकसान नहीं करता। इसलिए जातिवाद का यह हथियार इस उपचुनाव में किसी काम नहीं आने वाला, अलबत्ता शाम को पव्वा पीकर और मुर्गा डकार कर जातिवाद पर भाषण देना, सभी को आता है। भले ही सुबह होते ही वह यह भूल जाएं कि रात को कौन सा ब्रांड पिया था, मुर्गा कहां से आया था, खर्चा किसने किया था और चर्चा क्या हुई थी।इस वार्ड में शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक और व्यापारी वर्ग रहता है। जो न केवल बुद्धिजीवी वर्ग है, अपितु सर्वसमाज में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। यह वह वर्ग है जो स्वयं निर्णय लेने में पूर्णतः सक्षम है। उसे न तो कोई शराबी बहका सकता है, और न ही कोई दलाल बरगला सकता है। बाक़ी, आप स्वयं समझदार हैं।

आपका दिन शुभ हो। कृपया हमें धमकाने/सुझाव देने अथवा शिकायत करने हेतु 9058118317 पर संपर्क करें। ध्यान रहे कि जिस भाषा में आप बात करेंगे, हम उसी भाषा में आपकी उत्तर देने में पूर्णतया सक्षम हैं। जय हिंद जय भारत

Posted in , , , ,

Leave a comment