जनपद फर्रूखाबाद में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा फर्रूखाबाद के भ्रमण पर
~ शैली सक्सेना
लखनऊ: (04 सितम्बर, 2025)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जनपद उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा फर्रूखाबाद के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल शुक्रवार अपराह्न 03 बजे अरोड़ा रिसार्ट उन्नाव स्थित स्व. अजीत सिंह जी की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके उपरान्त 06 सितम्बर को पूर्वाहन 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक ट्रांजिट हास्टल पीडब्लूडी पुलिस लाइन में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त घंटाघर मैनपुरी में थिमैटिक गेट आदि के पर्यटन विकास संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

अगले दिन रविवार 07 सितम्बर को कैम्प कार्यालय सिरसागंज फिरोजाबाद में जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण शिकोहाबाद थाना अराव सिरसागंज में आयोजित पर्यटन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। निरीक्षण भवन फर्रूखाबाद के सभागार में लोगों से मुलाकात करेंगे तथा 12 से 01 बजे तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार फर्रूखाबाद में जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा सायं 06 बजे कलेक्टेट सभागार फर्रूखाबाद में मीडिया को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Leave a comment