फसलों की सुरक्षा के लिए AI आधारित ऐप
अब किसान खुद कर सकेंगे अपनी फसल का इलाज
लखनऊ/बिजनौर। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने किसानों की मदद के लिए एक नई पहल की है। फसलों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए एक AI-आधारित मोबाइल एप्लिकेशन ‘नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम’ (NPSS) लॉन्च किया गया है। बिजनौर के जिला कृषि रक्षा अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि इस ऐप की मदद से किसान अपनी फसल में लगी बीमारी या कीटों की पहचान कर सकेंगे और उसका तुरंत समाधान पा सकेंगे।

तस्वीर खींचकर ऐप पर करें अपलोड
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि किसान अपनी फसल की तस्वीर खींचकर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। यह ऐप तस्वीर को स्कैन करके उसमें लगे कीटों या रोगों की पहचान करता है और साथ ही उनके उपचार के उपाय भी बताता है। यह तकनीक किसानों को अपनी फसल का इलाज करने में काफी मददगार साबित हो रही है।
कैसे काम करता है NPSS ऐप?
NPSS ऐप किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच एक सीधा संपर्क स्थापित करता है। किसान ऐप पर अपनी फसल की समस्या को साझा कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें विशेषज्ञों से तुरंत सलाह मिल जाती है। इससे रासायनिक कीटनाशकों पर किसानों की निर्भरता कम होगी और वे सही मात्रा में और सही दवा का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी।

कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है ऐप
यह ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और पंजाबी शामिल हैं, जिससे देश भर के किसान आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। किसान प्ले स्टोर से NPSS ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फसलों को रोगों और कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं।
Leave a comment