अन्तर्जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता (बरेली जोन, 2025) का भव्य शुभारंभ
रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में खेल महोत्सव का आगाज़

बिजनौर। दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, बिजनौर में ‘अन्तर्जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता (बरेली जोन, वर्ष 2025)’ का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक, बिजनौर अभिषेक कुमार सिंह ने इस महत्वपूर्ण खेल आयोजन का उद्घाटन किया, जिसमें बरेली ज़ोन की विभिन्न जनपदों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह एवं अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत उद्घाटन समारोह और परेड निरीक्षण के साथ हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाड़ी और पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में भाग लेने आई सभी टीमों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक ने दिया खेल भावना का संदेश
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने खिलाड़ियों से निष्ठा, अनुशासन और सच्ची खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि: “ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि टीम भावना और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देते हैं। खेल के मैदान में प्रदर्शन पुलिस बल की एकजुटता और फिटनेस को दर्शाता है।”

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पूरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बरेली ज़ोन के विभिन्न पुलिस बलों को एक मंच पर आकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
Leave a comment