newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ/बिजनौर। उत्तर प्रदेश के कोटेदारों ने लंबित मांगों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के अस्सी हजार कोटेदारों को न तो समय पर कमीशन मिल रहा है और न ही उन्हें पर्याप्त मानदेय दिया जा रहा है, जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गए हैं। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एसोसिएशन की तिमाही बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की। इस दौरान संगठन की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कोटेदारों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि कोटेदार समाज सेवा का केंद्र बिंदु होते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी तंत्र की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने निम्नलिखित मुख्य समस्याओं को उठाया:

विलंबित कमीशन: सरकार द्वारा कोटेदारों को उनका कमीशन समय से नहीं दिया जा रहा है। अपर्याप्त मानदेय: वर्तमान मानदेय इतना कम है कि कोटेदारों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।

राशन में कटौती: राशन के उठान के दौरान पूरा वजन नहीं दिया जाता है। बारदाना कटौती: राशन में बारदाना (पैकेजिंग बोरी) का वजन भी काटकर नहीं दिया जाता है, जिससे कोटेदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने संगठन के प्रति समर्पित कार्य के लिए बिजनौर के जिला अध्यक्ष मुकेश दहिया को सम्मानित किया

बैठक के दौरान, एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही, मंडलवार धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएँगे। इसके बाद, ईको गार्डन, लखनऊ में एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ई-पॉस मशीनें जमा करना: निर्धारित तारीख को सभी कोटेदार अपने-अपने जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालयों में जाकर ई-पॉस मशीनें जमा करेंगे, जो विरोध का एक बड़ा प्रतीक होगा। प्रदेश महासचिव अशोक सिंह ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आंदोलन के सभी कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ किए जाएँ, ताकि सरकार पर अधिकतम दबाव बनाया जा सके।

👥 बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति: इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव अशोक सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा जी, विजय राय, प्रेम प्रकाश यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, सरिता अवस्थी, राम लखन, रजनी पाण्डेय, मदन यादव, गीता वर्मा, सत्यपाल जी, राजेन्द्र सोनी, विनोद पटेल, रवीन्द्र यादव सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों और मंडलों के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए और संगठन की आगामी रणनीति को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक के अंत में, प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने संगठन के प्रति समर्पित कार्य के लिए बिजनौर के जिला अध्यक्ष मुकेश दहिया को सम्मानित भी किया।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment