आधुनिक सुविधाओं से लैस सर्वसुविधायुक्त वैवाहिक स्थल
नगीना रोड पर 23 जनवरी को होगा भव्य शुभारंभ
‘मंगलम् पैलेस गार्डन’ के रूप में क्षेत्रवासियों को मिलेगी नई सौगात
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। जनपद के नगीना रोड स्थित ग्राम बरूकी में आगामी 23 जनवरी को एक नए सर्वसुविधायुक्त वैवाहिक स्थल ‘मंगलम् पैलेस गार्डन’ का उद्घाटन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठान आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे क्षेत्र के लोगों को मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक शानदार विकल्प मिलेगा।

धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगी शुरुआत
प्रतिष्ठान के संचालकों ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है:
* सुन्दर काण्ड पाठ: प्रातः 09:00 बजे से भक्तिमय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज़ होगा।
* भव्य उद्घाटन: प्रातः 11:00 बजे गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतिष्ठान का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
* प्रीतिभोज: दोपहर 01:00 बजे से आगंतुकों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति
इस नवनिर्मित प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर और आयोजकों में करन पाल सिंह (जिला पंचायत सदस्य), पवन कुमार, उत्तम कुमार और हरपाल सिंह मुख्य भूमिका में हैं। आयोजकों ने सभी स्नेही स्वजनों और क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस शुभ अवसर पर पहुँचकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
समारोह स्थल का विवरण
* नाम: मंगलम् पैलेस गार्डन
* स्थान: ग्राम बरूकी, नगीना रोड, जिला बिजनौर
* दिनांक: शुक्रवार, 23 जनवरी 2026
Leave a comment