
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

बिजनौर। आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने समस्त प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए नामांकन कराया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने वार्ड/ क्षेत्रों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें और जी जान से जुट कर चुनाव जिताएं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती शुचि चौधरी, महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह ,जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, कोषाध्यक्ष केके रवि, चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह आयुष चौहान, मनोज बाल्मीकि, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा,कमल चौहान आदि उपस्थित रहे।