newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मास्क पहनना मंजूर नहीं, भुगता जुर्माना दो लाख 40 हजार। सड़क पर पिकनिक मनाने वालों की अब नहीं खैर। बिजनौर पुलिस ने खोला मोर्चा।

बिजनौर। बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों पर पुलिस की नजर टेढ़ी है। ऐसे लोगों से पुलिस ने मंगलवार को लगभग दो लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। 

वीकेंड  लॉक डाउन बीतने के बाद  जिले की सडक़ों पर बिना वजह घूमने वालों की संख्या बढ़ गई थी। कोरोना संक्रमण को लेकर वर्तमान हालात से किसी को जैसे कोई सरोकार ही न था। सडक़ों पर लोग ऐसे छुट्टा हो कर घूमे, जैसे पिकनिक मनाने का आदेश सरकार ने दे दिया हो। दूसरी  तरफ कोविड-१९ की गाइड लाइन पालन कराने को तत्पर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की चेकिंग जारी रही। पुलिस ने सडक़ों पर बिना मास्क लगाए निकले सभी लोगों को रोका और करीब ढ़ाई सौ लोगों से 2 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूल किया। अप्रैल के महीने में मास्क न लगाने पर करीब 42 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। 

Posted in , , , , ,

Leave a comment