
अस्पताल स्टाफ के साथ गाली-गलौज पर उतरे नेताजी। विगत दिनों अस्पताल की ओर से मिले सम्मान को भी भुलाया। अपने साथ पहुंचे लोगों की जांच में देरी होने पर भडक़े नेताजी। जिले में एक महत्वपूर्ण पद पर हैं विराजमान।
बिजनौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों से सम्मान पाने वाले नेताजी ने सत्ता के दंभ में अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। यही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने में भी गुरेज नहीं किया। उक्त नेताजी जिला कमेटी में एक महत्वपूर्ण पद पर विराजमान बताए गए हैं।
दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दो मई को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए प्रशासन व निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रत्याशी और उसके अभिकर्ता (एजेंट) के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता तय की गयी है। नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा और निर्वाचन अधिकारी केसी जोशी की ओर से सभी प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों से अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट के साथ ही मतदान केन्द्र में प्रवेश को जारी किए जाने वाले पास के लिए आवेदन करने के लिए कहा है। इसके चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में इस चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ एजेंटों को लेकर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे।
किट कम होने के कारण हुई असुविधा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरटीपीसीआर जांच के लिए मात्र एक सौ किट ही उपलब्ध होने के चलते स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला मुख्यालय से जांच किट प्राप्त होने पर ही अन्य जांच किए जाने की बात कही। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता भी अपने परिचितों को आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंच गए। जांच करने वाले स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की ओर से मात्र सौ किट उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी। अस्पताल में कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगों की भीड़ हो जाने के कारण जांच में देरी हो रही थी। जांच में देरी होती देख एकाएक नेताजी ने अपना आपा खो दिया तथा स्वास्थ्य विभाग के ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर आग बबूला हो गए। इसके बाद नेताजी बिफर गए और गाली-गलौज करते हुए काफी देर हंगामा किया।
जहां जिनसे पाया सम्मान, वहीं उनका किया अपमान: बताते हैं कि यह वही नेताजी हैं, जिनको इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. फैज हैदर ने कुछ दिन पूर्व अस्पताल परिसर में शासन की योजना के अनुसार प्रत्येक रविवार को लगने वाले एक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था। मेले का उद्घाटन करने के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने नेताजी की जमकर आवभगत की थी और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर जोरदार स्वागत किया था। एक दिन पूर्व ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इसके चलते उक्त चिकित्साधिकारी आइसोलेशन में हैं।
एसडीएम ने की सीएमओ से बात: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच न हो पाने की शिकायत को उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर कम जांच किट होने के चलते लोगों की जांच न होने के मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय यादव से भी बात की तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों व एजेंटों की जांच कराए जाने के मद्देनजर अधिक मात्रा में नगर के अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच किट उपल्ध कराने के लिए कहा।
Leave a comment