
विजय जुलूस निकालते विजयी प्रधान समेत पांच गिरफ्तार
बिजनौर। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को अपने साथियों के साथ विजय जुलूस निकलना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों का चालान कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरफराज अंसारी अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल रहे थे। विरोधियों ने यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे को दे दी। इस पर वह उप निरीक्षक सुभाष धनगर, सिपाही मोहित, हरीश चौधरी को साथ लेकर तुरंत गांव पहुंचे और मालूमात की। मामला सही पाए जाने पर आरोपी ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।