फल व सब्जी थोक मंडी में नहीं किसी को कोरोना संक्रमण का डर।
-मंडी समिति परिसर में फल व सब्जी कारोबारी कर रहे कोविड गाइड लाइन की अनदेखी।

बिजनौर। कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद परिसर स्थित थोक फल व सब्जी मंडी में लोग कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह होकर जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। उपजिलाधिकारी की ओर से मंडी में नौ बजे तक ही कारोबार करने तथा भीड़ न लगने देने व मास्क का प्रयोग अवश्य करने के निर्देश के मंडी समिति सचिव को दिए जाने का भी कोई असर होता दिखायी नहीं दे रहा है।
शनिवार को नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में फल व सब्जी मंडी में पहुंची भीड़ को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोग गंभीर हैं।
मास्क टांग कर करते हैं अहसान-फल व सब्जी मंडी में जमा भीड़ के बीच अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना तो दूर की बात थी यदि मास्क था भी तो उन्होंने नाक व मुंह की बजाय जेब में रखा हुआ था या फिर पुलिस व प्रसाशन की कार्रवाई से बचने के लिए सिर्फ अपने कानों पर टांग रखा था। ऐसा लगता है कि सरकारों की ओर से बेशक देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की जा रही हो परंतु लोग हैं कि मानते ही नहीं। उधर उपजिलाधिकारी परमानंद झा का इस मामले में कहना है कि मंडी समिति सचिव को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही मंडी में सुबह छह बजे से नौ बजे तक ही कारोबार करने के निर्देश का पालन न किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।