
बिजनौर। जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम में एक कार्ड पाया गया है। स्टेट बैंक के उक्त कार्ड पर नाम श्री धन सिंह (Dhan Singh) अंकित है। रविवार देर सायं उक्त कार्ड ATM के कार्ड होल्डर में लगा पाया गया। ATM परिसर के भीतर लिखे PNB के toll free नंबर पर कॉल कर के मामले की जानकारी का प्रयास किया गया। आज सोमवार को PNB शाखा कार्यालय पर कार्ड जमा करा दिया गया है।
Leave a comment