
सपाइयों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अबकी बार फिर अखिलेश को बनाना है मुख्यमंत्री-इंदल सिंह

लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर तहसील मलिहाबाद में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

डबल इंजन की सरकार- इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कहा कि यह प्रदर्शन डबल इंजन की सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और किसानों का उत्पीडऩ तथा ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लोकतन्त्र की हत्या धांधली बीजेपी के द्वारा महिलाओं के साथ बेइज्जती के खिलाफ है।

लोकतंत्र की हत्या नहीं बर्दाश्त-यह सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है, अब इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो नंगा नाच पुलिस और बीजेपी के गुंडों ने किया है, बहुत ही शर्मनाक हरकत है। यह लोकतन्त्र की हत्या है और इसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

सब कुछ रखेंगे याद- उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है, सब कुछ याद रखा जाएगा। वर्ष 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और हम सब के नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। पूरे प्रदेश में खुशहाली होगी, किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी, विकास के नए रास्ते खुलेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा, समाजवादी पार्टी का यही सपना है।

ये रहे मौजूद- इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री केके गौतम, सरोज यादव, संजय पाठक, संदीप यादव, निर्मल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, राजबाला रावत, विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, सोनीश मौर्य, अजमल खान, पन्ना रावत, जयपाल पथिक, सन्नू खान, युवा नेता पंकज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।

