
ईदुलअजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद शांति समिति की बैठक में त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील
बिजनौर। ईदुलअजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी से भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गई।
थाना प्रांगण में आगामी त्योहार ईद उल अजहा व श्रावण मास में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्धार्थ तथा संचालन थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए शहर इमाम कामिल हसन ने उदयपुर में हुई घटना पर दु:ख जाहिर किया व सभी से भाईचारे के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मनाने की अपील की। थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने सभी से ईद उल अजहा पर सभी से घरों में ही कुर्बानी करने को कहा और मीट को ढक कर ले जाने का अनुरोध किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कुर्बानी को खुले में न करें। पशुओं के अवशेषों को इधर उधर न डालें, अवशेषों को गड्ढा खोद कर दबा दें। कुर्बानी के बाद जो लोग एक दूसरे के घर मीट लेकर जाते हैं, तो उसे बडे लोग ही लेकर जाएं और ढककर ले जाएं। सोशल मीडिया पर कोई भी कुर्बानी के फोटो या वीडियो न डाले, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दिन कोई भी व्यक्ति दो पहिया मोटरसाइकिल पर तीन चार सवार होकर ना जाए, उनके उपर भी सख्त से सख्त से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में भी सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में चैयरमेन अख्तर जलील, इओ ए पी पण्डे, शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी, मौलाना इम्तियाज, मौलाना अरशद हक्की, मौलाना शहाबुद्दीन, हाजी गफ्फार खां, ताहिर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, मनोज भटनागर, एडवोकेट एहसन, मुकेश रस्तौगी, राशीद अर्शी, अमित शर्मा, संदीप शर्मा, चौधरी फहीमुर्हमान, नसीम मैम्बर, इसरत अली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।