
डेढ़ सौ करोड़ रुपए का गुड़ बेचेंगे जिले के किसान।नगुड़ निर्यातक कम्पनियों व गुड निर्माता किसानों के बीच हुआ ₹ 150 करोड़ का एमओयू।नबिजनौर कृषि के उत्पाद का हब बनेगा-जिलाधिकारी। गुड़ सहित कृषि उत्पाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मार्किट में छा जायें यह प्रयास है-जिलाधिकारी।जैविक खेती को बढावा दिया जाये, आने वाला कल जैविक खेती का है-जिलाधिकारी।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किसानों व गुड़ निर्माताओें से कहा कि हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आप अपना रास्ता स्वयं खोजें तथा संगठित होकर अपने कृषि उत्पाद बेचें। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर कृषि के उत्पाद का हब बनेगा। यहां के सभी कृषि उत्पाद सहित जिसमें गुड भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छा जायें, यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिजनौर को कृषि हब बनाना उददेश्य है। इस अवसर पर मण्डावर की 02 गुड़ निर्यातक कम्पनियों व 40 से अधिक गुड़ निर्माता किसानों के बीच ₹ 150 करोड़ का एमओयू (मैमोरेडम ऑफ अण्डरस्टेडिंग) भी हुआ।
कलक्ट्रेट सभागार में जिले के गुड़ निर्माता किसानों तथा गुड़ व शक्कर निर्यातकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जैविक खेती को बढावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि आने वाला कल जैविक खेती का है। कृषि उत्पाद क्रेता व विक्रेता को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ अपना व्यापार व उधोग लगाने की ओर बढें। आज बिजनौर के प्रगतिशील किसान अपने उत्पादों को एमेजोन आदि अन्य पोर्टल पर बिक्री कर रहे हैं।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर का गुड़ व कृषि उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में ख्याति पाए यह प्रयास है। कृषि उत्पादोें का निर्यात बढे। किसानोें को सम्पन्न बनाना व उनकी आय दोगुनी करना सरकार व प्रशासन का उद्देश्य है।
इस अवसर पर मण्डावर की 02 गुड़ निर्यातक कम्पनी हिन्दुस्तान ऐग्रो लिमिटेड व हेल्थ मिस्त ऑयल एण्ड फूड प्राईवेट लिमिटेड तथा 40 से अधिक गुड़ निर्माता किसानों के बीच ₹150 करोड़ का एमओयू हुआ। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी सहित जिले के प्रगतिशील किसान तथा गुड़ व शक्कर निर्माता आदि मौजूद रहे।