
एडीएम व तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण। वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक कराने की मुहिम तेज।
बिजनौर। मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड के नंबर को लिंक करने के लिए फार्म -6बी भरकर जमा करना होगा, हालांकि अभी यह पूरी तरह से मतदाताओं के लिए स्वैच्छिक है, वह अपनी इच्छा के अनुसार लिंक करा सकते हैं। वहीं अगर कोई मतदाता आधार व वोटर आईडी को लिंक नहीं कराते हैं तो अभी उनकी कोई भी जानकारी मतदाता सूची से नहीं हटाई जाएगी।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद सिंह व तहसीलदार अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय दयाल वाला के बूथ संख्या 44, 45 व 46 में फॉर्म 6बी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 59 पर निरीक्षण कर कागजातों का अवलोकन किया।
जागरूकता अभियान शुरू-
जुलाई महीने में कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया था। वहीं 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही कैंप लगाकर मतदाताओं को वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कराने व आधार नंबर देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।