डग्गामार वाहन चालकों की पौ बारह, ई~रिक्शा चालकों पर सितम
ई~रिक्शा (मिनी मेट्रो) को पंजीकरण कराने के लिए मांगा समय
पुरानी मॉडल रिक्शा (मिनी मेट्रो) के पंजीकरण कम शुल्क में कराने की मांग
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बिजनौर। एक तरफ शहर बिजनौर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में डग्गामार वाहनों से राजस्व को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वहीं ई रिक्शा चला कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले गरीबों पर जुल्म ढाया जा रहा है। हाल ही में अभियान चला कर ई~रिक्शा (मिनी मेट्रो) चालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी कारण बिना पंजीकरण के ई~रिक्शा (मिनी मेट्रो) को पंजीकरण कराने के लिए समय प्रदान करने तथा पुरानी मॉडल रिक्शा (मिनी मेट्रो) के पंजीकरण कम शुल्क में कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है।

ई~रिक्शा (मिनी मेट्रो) चालकों वहाजुद्दीन, इमरान अहमद, शरीफ अहमद, शमशेर आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि वह लोग रिक्शा मिनी मेट्रो चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पास जो भी पुराने मॉडल के रिक्शा हैं, उन का पंजीकरण नहीं कराया जा रहा है। गरीब होने के कारण नई रिक्शा खरीदने में असमर्थ हैं। उनके रिक्शा पुलिस द्वारा सीज किये जा रहे हैं, जिससे उनको अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और जीवन यापन करना कठिन हो गया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमन्त्री से निवेदन किया कि पुराने मॉडल के रिक्शा के रजिस्ट्रशन हेतु कोई सरल प्रकिया अपनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित करें। इससे पहले 27 नवंबर को सीओ चांदपुर को भी ज्ञापन सौंपा गया था।