डीएम के कड़े निर्देश, मार्च के पहले हफ्ते स्कूलों में पहुंच जाएं पाठ्य पुस्तकें
पाठ्य पुस्तक की ढुलाई में कदापि शामिल न किए जाएं अध्यापक
बिजनौर। जिलाधिकरी उमेश मिश्रा ने बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के परिवहन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मांगेराम, सहायक उपसंभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में आगामी माह मार्च, 23 के प्रथम सप्ताह तक पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि स्कूली छात्र छात्राएं समयपूर्वक उनका सदुपयोग कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यथाशीघ्र परिवहन के लिए निवादाएं आमंत्रित करें और पाठ्य पुस्तकों को स्कूलवार पहुंचाएं। दरें शासन के निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित करें और किसी भी स्तर पर वित्तीय नियमों का उल्लंघन न होने पाए।
उन्होंने महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सत्र शैक्षिक 2023~24 कक्षा 04 से कक्षा 08 तक की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति एवं वितरण निर्गत नियमों के अनुसार सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रायः पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति विभाग को हो जाने के उपरान्त उनकी ढुलाई की व्यवस्था देरी से आरम्भ की जाती है, जिसके फलस्वरूप विद्यालय तक पाठ्य पुस्तकों को पहुँचाने में अनावश्यक विलम्ब होता है। इस कारण जहां छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। वहीं विभाग की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने उक्त परिदृष्य के दृष्टिगत निर्देशित किया कि तत्काल ढुलाई की व्यवस्था के लिए निर्धारित नियमों के आलोक में प्रक्रियाएं, औपचारिकताएं पूर्ण कर पाठ्य पुस्तकों का इस प्रकार परिवहन किया जाए कि प्रत्येक स्कूल में पुस्तकें समयपूर्वक पुहंचे। किसी अध्यापक को पाठ्यपुस्तक की ढुलाई में कदापि शामिल न किया जाए, यदि इस आशय की कोई शिकायत प्राप्त होती हैं तो उसे अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।