शहरनामा पार्ट~1
दरअसल टूटी उखड़ी सड़कें, खड़ंजे के अलावा नालों, नालियों की गंदगी, उनसे उठने वाली दुर्गंध, बीमारियां फैलाने वाले मच्छर आदि नगर वासियों की नियति बन कर रह गई हैं। अब फिर पालिका परिषद अध्यक्ष और सभासद पदों पर चुनाव होने को हैं। हरेक प्रत्याशी चाहे किसी भी राजनैतिक दल से चुनाव मैदान में उतरा हो, या फिर निर्दलीय। सब अपनी अपनी डफली बजाते हुए अपना अपना राग अलाप रहे हैं। अब एक बार फिर बाजी जनता के हाथ में है। चुनावी मैदान में उतरे महारथियों के एक एक कदम पर आम मतदाता बड़ी ही पैनी नजर गड़ाए हुए है। खासतौर पर दिल बदल कर, दल बदल करने वाले निशाने पर हैं। उनके जेहन में बस एक ही सवाल है कि ऐसा कौन सा प्रत्याशी चुना जाए जो नगर के हित में काम करे, दिल से…
बिजनौर। नगर पालिका परिषद द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर लगवाई गई शुद्ध शीतल जल की मशीन अर्से से खराब पड़ी है।

यहां यह मशीन लगवाने का मकसद था कि कॉलेज की छात्राओं, उनके परिजनों और स्टाफ आदि को पानी की तलाश में भटकना न पड़े। इसी के साथ जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों, बंदियों आदि से मिलने आने वालों को भी लाभ पहुंचे। देखरेख के अभाव के चलते उक्त पानी की मशीन खराब पड़ी है। यहां तक कि टोंटी (नल) के नीचे जंगली पौधे उग आए हैं।



वहीं इस क्षेत्र में गंदगी का भी साम्राज्य फैला हुआ है। पालिका परिषद की तरफ से यहां सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।


Leave a comment