newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई और कार्यशैली की खूब सराहना

जिलाध्यक्ष की गाड़ी का हूटर उतरते ही उपजी थी राष्ट्रीय किसान यूनियन में नाराजगी

बिजनौर पुलिस की आमजन भी कर रहा तारीफ

ट्रैफिक पुलिस ने उतरवा डाला विधायक एवं वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी की गाड़ी का हूटर

बिजनौर। आचार संहिता लगते ही बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने मीरापुर विधायक एवं वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान की गाड़ी का हूटर उतरवा डाला। हालांकि इससे पहले राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह की गाड़ी से हूटर उतरवाने के बाद स्थिति बिगड़ते हुए बची। बिजनौर पुलिस की इस कार्रवाई पर आमजन भी तारीफ कर रहा है।

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के सख्त निर्देश पर बिजनौर पुलिस ने जनपद भर में वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चला रखा है। सेंट मैरीज स्कूल के पास चक्कर रोड पर यातायात सुरक्षा / प्रभारी उपनिरीक्षक बलराम सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस बिजनौर के मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह सहित कई गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने रोक कर उनका हूटर उतरवा दिया। इस पर काफी किसान नाराज भी हो गए। इसी बीच रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान की गाड़ी उक्त मार्ग से गुजरी। उसमें उनकी धर्मपत्नी बैठी हुई थीं।पुलिस ने गाड़ी को तुरंत रोक कर हूटर उतरवाया। इस कार्रवाई से पहले पुलिस के खिलाफ लामबंद किसान यूनियन के लोग शांत हो गए।

लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आचार संहिता लगने का सभी को एहसास कराया। इस कारण बिजनौर पुलिस की कार्यशैली की खूब सराहना हो रही है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में बिजनौर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने में लगी है। इस कारण पुलिस का इकबाल बुलंद हो रहा है। वाहन चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सिपाही पिंटू सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार आदि शामिल रहे।

Posted in , , , , ,

Leave a comment