बिजली नहीं आती दिन भर, अब क्या करे कोई?
विद्युत आपूर्ति का शैड्यूल निर्धारित करने की मांग
विधायक ने ऊर्जा मंत्री को दिखाया आईना!
लखनऊ। उ०प्र० सरकार में ऊर्जा मंत्री को नगीना विधायक मनोज पारस ने आइना दिखाया है। हैण्डी क्राफ्ट, वुडन क्राफ्ट से जुड़े लोगों व उनके परिवारों के हित में उन्होंने विद्युत आपूर्ति का शैड्यूल निर्धारित करने की मांग की है।
उनको ऊर्जा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र नगीना जनपद बिजनौर के नगर पालिका क्षेत्र नगीना में वुडन हैण्डी क्राफ्ट का काम किया जाता है। नगीना की लगभग 60 प्रतिशत आबादी हैण्डी क्राफ्ट के कार्य को कर अपनी रोजी-रोटी कमाती है। वुडन क्राफ्ट से निर्मित सभी सामान एक्सपोर्ट होता है, जिससे कि सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व विदेशी मुद्रा के रूप में प्राप्त होता है। … लेकिन वहां का विद्युत आपूर्ति का शैड्यूल एवं कटौती की वजह से काष्ठ हस्त शिल्प कला के कारीगर अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पाते। पूर्व में भी अनुरोध किया गया था एवं उ०प्र० विधान मण्डल के अनुसूचित जातियों / जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति की कार्यवाही के माध्यम से भी आपसे इसके लिए अनुरोध किया गया था। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता नगीना, चीफ मुरादाबाद एवं एमडी पश्चिमांचल द्वारा भी नगीना के शैड्यूल को काष्ठ कला के व्यापारियों के अनुरूप बनाने हेतु समय-समय पर आपसे अनुरोध किया जाता रहा है।

विधायक मनोज पारस ने कहा कि पूर्व में नगीना विद्युत आपूर्ति शैड्यूल काष्ठ कला व्यापारियों की कटौती मुक्त मांग के अनुरूप शैड्यूल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 तक 31-05-2024 तक के आदेश आप द्वारा दिये गये थे, परन्तु वर्तमान में फिर से इस शैड्यूल को बदल को बदल दिया गया है। इसके तहत सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं 12:00 से दोपहर 2:00 बजे तक एवं पुनः शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कटौती की जा रही है। इस तरह दिन में बार-बार कटौती करने/लाईट जाने की वजह हैण्डी क्रॉफ्ट के कारीगर अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनके प्रोडक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इस सन्दर्भ मे हैण्डी क्राफ्ट के व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से भी आपसे मांग की गई है। उनके एवं अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल धामपुर द्वारा किये गए अनुरोध का पत्र भी दिया गया। उन्होंने अनुरोध किया कि उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए एवं नगीना के हस्त शिल्प या हैण्डी क्राफ्ट के उद्यमियों या कारीगरों की मांग के अनुररूप नगीना टाउन का कटौती मुक्त शैड्यूल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 तक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने हेतु कम से कम एक वर्ष के लिये सम्बन्धित को आदेशित करने का कष्ट करें।

Leave a comment