newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर: गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से वापस लाने की मांग को लेकर छेड़ा गया पोस्टल आंदोलन अब ज़िले में तेज़ी पकड़ चुका है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह द्वारा शुरू किए गए इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के तहत, स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से ही निकालने की मांग कर रहे हैं। इस अभियान के कारण डाकघरों पर अचानक पोस्टकार्ड की मांग में भारी वृद्धि हुई है, जिसके चलते बिजनौर के कई डाकघरों में पोस्टकार्ड का स्टॉक ही खत्म हो गया है।

दरअसल, जब से यह सुगबुगाहट शुरू हुई है कि गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर के बजाय मुजफ्फरनगर की ओर खिसकाया जा सकता है, तब से ही भाकियू ने ज़िले में इस एक्सप्रेस-वे को वापस पाने के लिए एक बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने जनता और जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सीधे मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखें और अपनी मांग दर्ज कराएँ।

इस आह्वान के बाद, बिजनौर के डाकघरों पर पोस्टकार्ड खरीदने वालों की भीड़ लग गई। लोगों में मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजने का इतना उत्साह दिखा कि पोस्टकार्ड की डिमांड में तूफानी उछाल आ गया। दर्जनों लोग एक साथ पोस्टल ऑर्डर और पोस्टकार्ड खरीदना चाहते थे, लेकिन ज़िले के अधिकांश डाकघरों में पोस्टकार्ड ही खत्म हो गए।

डाकघरों में पोस्टकार्ड न मिलने पर जनपद के लोगों ने भारी नाराजगी व्यक्त की। कई स्थानों पर लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में डाकघरों पर प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि जब वे अपनी आवाज़ लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं, तो उन्हें जरूरी साधन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

Posted in , , , , , , , ,

Leave a comment