गौकशी करते तीन पकड़े जाने की रही क्षेत्र में चर्चा।

पुलिस ने भैंस के मीट के साथ दो का किया चालान।
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने दो युवकों को 20 किलो भैंस के मीट के साथ गिरफ्तार कर चालान किए जाने का प्रेस नोट जारी किया है। साथ ही तीसरा आरोपी को/ फरार हो जाना बताया है। वहीं क्षेत्र में गौकशी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने की चर्चा जोरों पर बनी रही। कोतवाली थाना नजीबाबाद पुलिस ने शनिवार को जारी किए गए प्रेस नोट में बताया है कि शुक्रवार की शाम दरोगा विजय यादव अपनी टीम के साथ लाकडाउन चैकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम को ग्राम हर्षवाड़ा स्थित एक मदरसे के पास तीन युवक हाथ में कट्टे ले जाते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और घूमने का कारण पूछा। पूछताछ व तलाशी लेने पर दो युवकों के पास से 30 किलो भैंस का मीट, औजार, चाकू आदि बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम आकिब पुत्र यूसूफ काला और रिजवान पुत्र सरफराज बताए। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि में उन्होंने एक भैंस काटी थी, जिसमें से कुछ मीट बेच दिया गया था। शेष मीट को खेत में छुपा कर रखा गया था। उसे लेकर वे लोग बेचने के लिए जा रहे थे। उधर शुक्रवार को दिन भर क्षेत्र में चर्चा बनी रही कि पुलिस ने तीन लोगों को हर्षवाड़ा क्षेत्र से गौकशी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें एक क्षेत्र के नामचीन और रसूखदार व्यक्ति का पुत्र है। अब क्या कहें चर्चा तो आखिर चर्चा ही है। बहरहाल पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को भैंस के मांस के साथ गिरफ्तार किए जाने और उनके एक साथी के फरार हो जाने का प्रेस नोट जारी कर देने से साफ हो गया कि क्षेत्र में गौकशी नहीं की गयी और पुलिस ने भी रंगेहाथ गौकशी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आकिब व रिजवान का चालान दिया है। वहीं तीसरा आरोपी आजाद पुत्र जाहिद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस के मुताबिक भैस के अवशेष भी नष्ट किए गए हैं। इसके बाद क्षेत्र के लोगों में भी अब बस यही चर्चा है कि तो यह गौकशी का मामला नहीं था, भैस के मांस के साथ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया था। साथ ही यह भी चर्चा रही कि एक तेज तर्रार उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबिल होने के बावजूद दो दिनों में भी फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस की उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय यादव के साथ कांस्टेबिल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबिल मान सिंह. कांस्टेबिल ईशू पवार व कांस्टेबिल योगेश कुमार के साथ होने की बात पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में भी है।