
डीएम एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ। स्कूली बच्चों/ट्रैफिक पुलिस ने स्लोगन/पोस्टर/बैनर के माध्यम से किया जागरूक।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइंस से यातायात माह-नवम्बर 2022 के अंतर्गत यातायात रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे पहले अधिकारियों द्वारा गुब्बारे उड़ाए गए। रैली में यातायात पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्कूली बच्चों/ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्लोगन/पोस्टर/बैनर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट तथा केवल दो सवारी बैठाने एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने, नशे में ड्राइविंग न करने, यातायात नियमों का पालन करने व सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिये जागरूक किया गया।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, क्षेत्राधिकारी यातायात अनिल कुमार सिंह, प्रभारी यातायात आदि अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।