सपा के कुख्यात नेताओं की प्रताड़ना से तिल तिल कर मरने को मजबूर कफील!

सपा के कुख्यात नेताओं की प्रताड़नाओं से तिल तिल कर मरने को मजबूर कफील!

समाजवादी पार्टी के नेताओं की रामपुर के टांडा में खुली गुन्डागर्दी व जान से मारने की धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे भद्दे व अपमानजनक मैसेज

लखनऊ। जिला रामपुर के थाना टांडा अंतर्गत मोहल्ला पुराना बाजार निवासी कफील अहमद समाजवादी पार्टी के कुख्यात नेताओं की प्रताड़नाओं से तिल तिल कर मर रहा है।

पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर (उत्तर प्रदेश) को कफील अहमद ने लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि समाजवादी सरकार में कद्दावर व हेकड़ नेता की लिस्ट में शुमार कस्बा टांडा के मोहम्मद जमील के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। मोहम्मद जमील ने सरकार के चलते अपने सामने आम जनता अधिकारी व कर्मचारी का कोई वजूद नहीं समझा। जब चाहा किसी अधिकारी को धमका लिया। जब चाहा किसी कर्मचारी को मारपीट लिया। ऐसी तमाम आपराधिक घटनाएं हैं, जिन्हें सरकार में रहते हुए समाजवादी पार्टी के उक्त नेता द्वारा अंजाम दिया गया, इतिहास के रिकॉर्ड में सुरक्षित हैं। कफील अहमद व उसका परिवार भी उक्त नेता व उसके समर्थकों का मारा हुआ है। उसकी सम्पत्ति पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया या फिर अपने समर्थकों द्वारा कफील व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर व खुलेआम घर में घुस कर संगीन अपराध को अंजाम दिलाकर उनको पूरा सहयोग प्रदान किया गया। कफील को अपने पूर्वजों से विरासत में मेन रोड भब्बलपुरी में मिली दुकान पर कई वर्ष से उक्त सपा नेता ने अपना कब्जा जमा रखा है। उसके परिवार को आज भी अपना खुद का मकान नसीब नहीं हुआ है। कफील ने जब कानून द्वारा अपना हक मांगने का प्रयास किया तो जमील व उसके समर्थकों ने कफील व उसके परिवार पर ताबडतोड़ तरह-तरह के हमले किए। यही नहीं सपा नेता जमील के पुत्र सगीर व उसके समर्थकों रिफाकत, जुल्फिकार आदि द्वारा कफील के घर में घुसकर बलात्कार जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया। यह मामला अपराध संख्या 342/2020 धारा 376D, 323 452, 504, 342, 506 में दर्ज हुआ। यह भी आरोप है कि विवेचक से मिलकर आरोपियों द्वारा सच का गला घोंटकर उसमें विवेचक से FR (फाइनल रिपोर्ट) लगवा दी गई। न्यायालय सीजेएम रामपुर द्वारा विवेचना दोबारा करने के आदेश के बाद पीड़ित को फिर से इंसाफ मिलने की किरन दिखाई दी। अब आरोपियों व उसके समर्थकों द्वारा प्रकरण में सभी गवाहों को घर घर जाकर डराया व धमकाया जा रहा है, ताकि विवेचक से फिर FR लगवा दी जाए। यही नहीं न्यायालय द्वारा ही कफील की कोशिशों के बाद दुकान प्रदान की गयी तो आरोपी व उसके समर्थक इस कदर दुश्मन बन गये हैं कि पूरे कस्बे में उसको जान से मारने के मैसेज फैला दिए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से कफील व उसके परिवार पर लांछन लगाए जा रहे हैं। व्हाट्सअप ग्रुप में उसके परिवार की महिलाओं के उपर लज्जाहीन शब्दों का प्रयोग कर भद्दे कमेन्ट वायरल किये जा रहे हैं। कफील के अनुसार वह इन आरोपों को साबित कर सकता है व सबूत पेश कर सकता है। वह एक कमजोर व बेघर व्यक्ति है। जैसे-तैसे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसको मोहम्मद जमील व उसके इशारों पर चलने वाले समर्थकों से अपनी जान का खतरा बना हुआ है। भविष्य में यदि उसको कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार मोहम्मद जमील व अन्य व्यक्ति व उसके समर्थक होंगे। बकौल कफील को कुछ दिन पूर्व ही अज्ञात व्यक्तियों से पता चला है कि उसको जान से मरवाने की योजना बनाई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में सपा नेता, उसके पुत्र व अन्य समर्थकों द्वारा दिये गये संगीन अपराधों का अपराधिक इतिहास संलग्न किया है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: