श्रावण माह / कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद बिजनौर में किया गया रूट डायवर्जन…
अन्तर्जनपदीय यातायात डायवर्जन –
1. दिनांक 17.07.2024 की प्रातः से दिनांक 05.08.2024 तक यातायात रूट डायवर्जन प्लान –
(क) हरिद्वार की तरफ जाने-आने वाले कावड़ियों के हल्के मध्यम वाहन वाया बिजनौर से मण्डावर चौराहा, कस्बा मण्डावर, चंदक, भागूवाला, चिड़ियापुर बार्डर होते हुए हरिद्वार जायेंगे।
(ख) जनपद पौड़ी को जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन बिजनौर से वाया देव पेट्रोल पम्प तिराहा कस्बा जलालाबाद (नजीबाबाद) से कोटद्वार होते हुए जनपद पौड़ी जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
2. जनपद बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहनों का मार्ग –
जनपद बिजनौर से मुरादाबाद जाने वाले सभी हल्के वाहन वाया नूरपुर छजलैट होते हुये मुरादाबाद जाएंगे। यदि इस मार्ग पर कावड़ियों की संख्या बढती है तो आवश्यकता पड़ने पर इस रूट को बंद कर कालिका माता मन्दिर चौराहा शहर बिजनौर, नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़ जसपुर टी पाईन्ट से मुरादाबाद की ओर भेजा जायेगा व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
3. जनपद मेरठ से हरिद्वार आने व जाने वाले सभी हल्के वाहन का मार्ग –
जनपद मेरठ से हरिद्वार आने व जाने वाले सभी हल्के वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर से मण्डावर, भागूवाला, चिड़ियापुर होते हुए हरिद्वार जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
4. जनपद मुजफ्फननगर / मेरठ से बिजनौर होते हुए पौड़ी आने व जाने वाले हल्के व भारी / माल वाहक वाहनों का मार्ग
जनपद मुजफ्फनगर से बिजनौर होते हुए जनपद पौड़ी की तरफ जाने व आने वाले हल्के व भारी वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर से जलालाबाद (नजीबाबाद) देव पेट्रोल पम्प से समीपुर नहर से होते हुए कोटद्वार से जनपद पौड़ी जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
5. कावड़ मेला पर्व के दौरान दिनांक 17.07.2024 की प्रातः से हरिद्वार की तरफ से आने वाले हल्के एवं भारी वाहनों का मार्ग –
जनपद हरिद्वार की तरफ से आने वाले हल्के एवं भारी वाहन समीपुर नहर से डायवर्जन कर चौकी गंगनहर (नजीबाबाद) से कोटद्वार जनपद पौड़ी भेजे जायेंगे ।
6. जनपद मेरठ / मुजफ्फरनगर की ओर से मुरादाबाद, काशीपुर (उधमसिंह नगर) की तरफ जाने वाले हल्के एवं मध्यम वाहनों का मार्ग –
जनपद मेरठ मु० नगर की ओर से मुरादाबाद, काशीपुर (उधमसिंह नगर) को जाने व आने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर वाया नहटौर-धामपुर-अफजलगढ़ से जसपुर को भेजे जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे। 7. जनपद मुजफ्फरनगर से जनपद मुरादाबाद, की ओर जाने व आने वाले भारी / मालवाहक वाहनों का मार्ग –
जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने व आने वाले भारी वाहन/मालवाहक वाहन मीरापुर (मोन्टी तिराहा) मुजफ्फरनगर बैरियर से ही मेरठ की ओर डायवर्जन कर मुरादाबाद को जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

8. उपरोक्त अवधि कावड़ श्रावण मास मेला 2024 के दौरान जनपद बिजनौर से रोडवेज बसों का संचालन निम्न मार्गों से रहेगा –
1- बिजनौर से मुरादाबाद आने व जाने वाली रोडवेज बसें बिजनौर से वाया नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़, जसपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी।
2- बिजनौर से मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली आने-जाने वाली रोडवेज बसों का रूट वाया गंगा बैराज से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली रहेगा तथा उक्त वाहन इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
3- बिजनौर से हरिद्वार की तरफ आने व जाने वाली कावड़ियों की रोडवेज बसें वाया मण्डावर चौराहा, मण्डावली, भागूवाला, चिड़ियापुर होते हुए हरिद्वार जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी।
4- बिजनौर से अमरोहा को जाने वाली रोडवेज की बस वर्तमान की भांति यथावत रूट से जायेंगी व आयेंगी।
नोट – कांवड़-श्रावण मास पर्व 2024 के दौरान जनपद बिजनौर के निम्न मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
1- नजीबाबाद-नगीना-धामपुर- स्योहारा-सहसपुर मार्ग पर (कांवडियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के / मध्यम / भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
2- बिजनौर से चांदपुर-धनौरा मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
3- बिजनौर से नूरपुर-दौलतपुर मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
4- चिड़ियापुर बार्डर से भागूवाला चौकी, वालिया तिराहा कट से मोटा महादेव, नजीबाबाद, को० देहात, नहटौर, नूरपुर, शिवाला कलां, नौगावां सादात मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के / मध्यम / भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
5- बिजनौर से हरिद्वार की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) हल्के / मध्यम / भारी वाहन / मालवाहक वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
द्वितीय चरण रूट डायवर्जन प्लान चतुर्थ सोमवार से पंचम सोमवार तक कांवड मेला श्रावण मास 2024 जनपद बिजनौर।
श्रावण शिवरात्रि पर्व के सम्पन्न होने के उपरान्त श्रावण मास के शेष सोमवार, चतुर्थ एवं पंचम सोमवार हेतु पूर्व की भांति हल्के भारी/मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्जन निम्नांकित दिनांक अनुसार लागू रहेगा।
1- दिनांक 09-08-2024 की मध्य रात्रि से 12-08-2024 चतुर्थ सोमवार की मध्य रात्रि तक
2- दिनांक 16-08-2024 की मध्य रात्रि से 19-08-2024 पंचम सोमवार की मध्य रात्रि तक
अन्तर्जनपदीय यातायात डायवर्जन चतुर्थ सोमवार से पंचम सोमवार के दृष्टिगत –
1. श्रावण शिवरात्रि पर्व के सम्पन्न होने के उपरान्त श्रावण मास के शेष सोमवार चतुर्थ एवं पंचम सोमवार हेतु पूर्व की भांति हल्के भारी/मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्जन निम्नांकित दिनांक अनुसार लागू रहेगा।
(क) हरिद्वार की तरफ जाने-आने वाले कांवड़ियों के हल्के / मध्यम वाहन वाया बिजनौर से मण्डावर चौराहा, कस्बा मणडावर, चंदक, भागूवाला, चिड़ियापुर बार्डर होते हुए हरिद्वार जाएंगे।
(ख) जनपद पौड़ी को जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन बिजनौर से वाया देव पेट्रोल पम्प तिराहा कस्बा जलालाबाद
(नजीबाबाद) से कोटद्वार होते हुए जनपद पौड़ी जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
2- जनपद बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहनों का मार्ग –
जनपद बिजनौर से मुरादाबाद जाने वाले सभी हल्के वाहन वाया नूरपुर छजलैट होते हुए मुरादाबाद जाएंगे यदि इस मार्ग पर कावडियों की संख्या बढती है तो आवश्यकता पड़ने पर इस रूट को बंद कर कालिका माता मन्दिर चौराहा शहर बिजनौर, नहटौर धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ जसपुर टी पाइंन्ट से मुरादाबाद की ओर भेजे जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
3- जनपद मेरठ से हरिद्वार आने व जाने वाले सभी हल्के वाहन का मार्ग –
(क) जनपद मेरठ से हरिद्वार आने व जाने वाले सभी हल्के वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर से मण्डावर, भागूवाला, चिड़ियापुर होते हुए हरिद्वार जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

4- जनपद मुजफ्फननगर, मेरठ से बिजनौर होते हुए पौड़ी आने व जाने वाले हल्के व भारी / माल वाहक वाहनों का मार्ग-
जनपद मुजफ्फरनगर से बिजनौर होते हुए जनपद पौड़ी की तरफ जाने व आने वाले हल्के व भारी वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर से जलालाबाद (नजीबाबाद) देव पेट्रोल पम्प से समीपुर नहर से होते हुए कोटद्वार से जनपद पौड़ी जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
4- कांवड़ श्रावण मास पर्व 2024 में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार के दृष्टिगत हरिद्वार से कोटद्वार की तरफ आने व जाने वाले हल्के एवं भारी वाहनों का मार्ग –
जनपद हरिद्वार की तरफ से आने वाले हल्के एवं भारी वाहन समीपुर नहर से डायवर्जन कर चौकी गंगनहर (नजीबाबाद) से कोटद्वार जनपद पौड़ी भेजे जायेंगे।
5- जनपद मेरठ / मु० नगर की ओर से मुरादाबाद, काशीपुर (उधमसिंह नगर) की तरफ जाने वाले हल्के एवं मध्यम वाहनों का मार्ग –
जनपद मेरठ मु०नगर की ओर से मुरादाबाद, काशीपुर (उधमसिंह नगर) को जाने व आने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज पुल, बिजनौर वाया नहटौर, धामपुर, अफजलगढ़ से जसपुर को भेजे जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
6- जनपद मु० नगर की ओर से जनपद मुरादाबाद की ओर जाने व आने वाले भारी / मालवाहक वाहनों का मार्ग- जनपद मु०नगर की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने व आने वाले भारी वाहन/मालवाहक वाहन मीरापुर (मोन्टी तिराहा)
मुजफ्फरनगर बैरियर से ही मेरठ की ओर डायवर्जन कर मुरादाबाद को जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
उपरोक्त अवधि कांवड़ श्रावण मास पर्व 2024 में चतुर्थ सोमवार से पंचम सोमवार तक के दृष्टिगत रुट डायवर्जन के दौरान जनपद बिजनौर से रोडवेस बसों का संचालन निम्न मार्गों से रहेगा
1. बिजनौर से मुरादाबाद आने व जाने वाली रोडवेज बसें बिजनौर से वाया नहटौर, धामपुर, अफजलगढ़, जसपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी।
2. बिजनौर से मेरठ गाजियाबाद दिल्ली आने-जाने वाली रोडवेज बसें वाया गंगा बैराज से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी।
3. बिजनौर से हरिद्वार की तरफ आने व जाने वाली कावड़ियों की रोडवेज बसें वाया मण्डावर चौराहा, मण्डावली, भागूवाला, चिड़ियापुर होते हुए हरिद्वार जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी।
4. बिजनौर से सहारनपुर, देहरादून की तरफ जाने वाले हल्के एवं मध्यम वाहन वाया गंगा बैराज से मुजफ्फरनगर होते हुए सहारनपुर, देहरादून जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
5. बिजनौर से अमरोहा को जाने वाली रोडवेज की बस वर्तमान की भांति यथावत रूट से जायेंगी व आयेंगी।
नोट- जनपद बिजनौर मे कावड़-श्रावण मास पर्व 2024 चतुर्थ सोमवार से पंचम सोमवार तक के दृष्टिगत जनपद बिजनौर के निम्न मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
1. नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, सहसपुर मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के/मध्यम/भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित।
2. बिजनौर से चांदपुर, बवनपुरा मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित।
3. बिजनौर से नूरपुर, दौलतपुर मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित।
4. चिड़ियापुर बार्डर से भागूवाला चौकी, वालिया तिराहा कट से मोटा महादेव, नजीबाबाद, कोतवाली देहात, नहटौर, नूरपुर, शिवाला कला, नौगांवा सादात मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के / मध्यम / भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित।
5. बिजनौर से हरिद्वार की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) हल्के / मध्यम / भारी वाहन / मालवाहक वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित।
(पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

Leave a comment