
नजीबाबाद में ऑक्सीजन प्लांट चलवाने की मांग। भाजपा नेत्री लीना सिंघल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग। ड्रग इंस्पेक्टर पर लगाया लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति रोकने का आरोप।
बिजनौर। नजीबाबाद में एक मई से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरु कराए जाने के लिए भाजपा नेत्री लीना सिंघल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में ड्रग इंस्पेक्टर बिजनौर पर उक्त प्लांट की लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति रुकवाने का भी आरोप लगाया है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रांतीय पार्षद, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के सिकन्दरपुर बसी में स्थित गोयल इंडस्ट्रियल गैस प्लांट को पुन: संचालित कराए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जनपद बिजनौर में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति एक नजीबाबाद तथा दूसरा हल्दौर में स्थापित केवल दो प्लांट से की जा रही थी। महामारी के इस दौर में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर जनता की सुविधा के लिए ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर आदि की आपूर्ति लगातार बढ़ायी जा रही है तथा निरंतर सप्लाई भी की जा रही है। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के सिकन्दरपुर बसी गांव में स्थापित गोयल इंडस्ट्रियल गैस प्लांट में एक मई से लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति ड्रग इंस्पेक्टर बिजनौर की ओर से रोक दी गयी है, जिसके चलते उक्त प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बन्द हो गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के मार्गदर्शन तथा कंट्रोल में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नजीबाबाद क्षेत्र के 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर, पूजा हॉस्पिटल, आजाद हॉस्पिटल, संसार हॉस्पिटल आदि अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को प्रतिदिन ऑक्सीजन दी जा रही थी। इसकी अनुमति उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के स्तर पर कराए जाने के दौरान प्रतिदिन 24 घण्टे दो पुलिस वालों की उपस्थिति में आपूर्ति की जा रही थी। साथ ही एसडीएम प्रतिदिन प्लांट का निरीक्षण करते रहे हैं। जबकि 30 अप्रैल के बाद से ड्रग इंस्पेक्टर बिजनौर ने उक्त प्लांट के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी, जिससे उपरोक्त प्लांट से प्रतिदिन मिलने वाली 400 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति बाधित हो गयी। उक्त प्लांट से जीवनदायिनी ऑक्सीजन का उत्पादन पुन: शुरु कराए जाने से पूरे क्षेत्र की जनता के लिए इस महामारी के दौर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित कर उक्त प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति कराए जाने तथा किसी सक्षम अधिकारी की देखरेख में पुन: ऑक्सीजन उत्पादन कराए जाने की मांग की है। उधर नजीबाबाद बार एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपकर सिकन्दरपुर बसी स्थित ऑक्सीजन गैस प्लान्ट शुरू कराने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने वालो में अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सचिव फहीम अहमद एड, इंतजार अहमद एड, आसिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।