
डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर और छह दरोगा
10 वाहनों में भेजी गई है पुलिस टीम, पीएसी की बटालियन भी शामिल
लखनऊ। मऊ से बाहुबली विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस टीम पंजाब के रोपड़ में मौजूद है।डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की टीम में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर और छह दरोगा के अलावा एक कंपनी पीएसी शामिल हैं। आईजी के सत्यनारायणा ने सोमवार को पुलिस टीम को पंजाब के लिए रवाना किया था। 10 वाहनों में एक एंबुलेंस भी शामिल है। टीम के बुधवार सुबह तक बांदा पहुंचने की संभावना है।

आईजी के. सत्यनारायणा ने बताया था कि पंजाब के रोपड़ जेल से अंसारी को बांदा लाने के लिए एक पुलिस टीम बनाई जाएगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस टीम को पंजाब रवाना किया जाएगा। आईजी की निगरानी में गठित पुलिस टीम में एक डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर, 6 दरोगा, 40 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल व बाकी अन्य जवान शामिल हैं। आईजी ने पुलिस टीम को वज्र वाहन समेत दर्जन भर गाड़ियों के साथ पंजाब के लिए रवाना किया। पंजाब के रोपड़ में पुलिस टीम को पुलिस लाइन में ठहराया गया। कागजी औपचारिताएं पूरी कराने के बाद पुलिस टीम गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल लाएगी। मुख्तार अंसारी के वापसी के रूट को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। रास्ते मे पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। रोपड़ की रूपनगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले पंजाब पुलिस को यूपी पुलिस के हवाले करना है। इस बीच मंगलवार सुबह यूपी लाने से पहले मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया है। अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से माथापच्ची की जा रही थी। कारागार डीआईजी ने मंडल कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इसके साथ ही रविवार को आईजी के. सत्यनारायणा, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पीएसी और पुलिस का भी सख्त पहरा रहेगा।

मुख्तार के खिलाफ UP में दर्ज हैं 52 मुकदमे- यूपी नंबर प्लेट की एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी को पंजाब के मोहाली कोर्ट तक लाए जाने के मामले में भी यूपी के बाराबंकी में मुख्तार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और यूपी के मऊ से पहली गिरफ्तारी भी हो गई है। उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, अंसारी गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है।
मुख्तार के भाई अफजाल जाएंगे कोर्ट- मुख्तार के भाई और गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जेल में मुख्तार के खिलाफ साजिश रची जा सकती है। अफजाल अंसारी ने मुख्तार की सुरक्षा के लिए कोर्ट जाने की बात भी कही है।