हरिद्वार के लिए मैक्स संचालन पर लगा ब्रेक-कोविड-19 जांच रिपोर्ट लेकर ही कर सकेंगे उत्तराखंड में प्रवेश

बिजनौर। नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच संचालित होते रहे हैं मैक्स वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। कोविड-19 के संक्रमण को लेकर उत्तराखंड की सरकार पहले से सख्त नजर आ रही है। इसके चलते नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच दौडऩे वाले मैक्स टैक्सी वाहनों के उत्तराखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। बसों व निजी वाहनों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोविड-19 की निगेटिव परिणाम वाली जांच रिपोर्ट देखने और कोविड की जांच करने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड सरकार की ओर से नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच कोटावाली नदी पुल के दूसरी ओर स्थित श्यामपुर थाने की चिडिय़ापुर चैक पोस्ट पर बसों व निजी वाहनों से उत्तराखंड की ओर जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की गयी। जिन लोगों के पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं पायी गयी, उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश देने से इंकार करते हुए बैरंग लौटा दिया गया। साथ ही निगेटिव जांच रिपोर्ट होने के बावजूद उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों का अपने स्तर पर एंटीजन टेस्ट किया। इस दौरान बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कतारों में लगाकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 जांच की। इसके चलते बार्डर पर बसों की लंबी लाइनें लगी रहीं। संतुष्ट होने पर यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश दिया गया। उधर उत्तराखंड पुलिस ने नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर यूनियन के माध्यम से संचालित मैक्स वाहनों को उत्तराखंड सीमा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। मैक्स टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मलखान सिंह का कहना है कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से मैक्स को उत्तराखंड में फिलहाल 28 अप्रैल तक के लिए प्रवेश न देने (अग्रिम आदेशों तक) का फरमान जारी किया है,जिसकी वजह से मैक्स वाहनों का हरिद्वार मार्ग पर संचालन रोक दिया गया है।