टीकाकरण सबसे सशक्त हथियार:डीएम बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा ने कहां कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे सशक्त हथियार है। वैक्सीन कोरोना वायरस से लडऩे में एक अस्त्र का काम करता है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम न पाले, सभी लोग अपने टीकाकरण केंद्र पर जायें और टीका लगवाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।
डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सरकारी कार्यालयों में टीकाकरण किया जा रहा है। अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। इस बूथ पर 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावक टीका लगवाएंगे। जनपद में 18 से 44 एवं 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। टीकाकरण को लेकर बहुत जगहों पर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से जंग में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन कार्यों में तेजी लाई जाए। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि गांव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो और जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, उन्हें चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां गांव में टेस्टिंग करते समय लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना महामारी को समाप्त करने में यह सबसे प्रभावी हथियार है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवाए। इसके साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। मास्क अवश्य लगाये , सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक बाहर ना निकलें।