

लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। ब्लाक प्रमुख चुनाव मतदान केंद्रों पर एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी चिरंचिवी मोहन ने निरीक्षण कर मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक प्रमुख चुनाव शनिवार को होना निर्धारित हैं। नामांकन के दौरान सपा व भाजपा में तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके चलते प्रशासन सख्त नजर आया और चुस्त दुरस्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर लखनऊ ग्रामीण एसपी हृदेश कुमार ने मलिहाबाद व माल बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यदि किसी भी पार्टी का प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपद्रव करता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

उसके साथ साथ यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई होना सुनिश्चित है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को सख्ती के साथ संपन्न कराया जाएगा।
