
बिजनौर। ग्राम प्रधान संघ ने एडीओ पंचायत के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए जांच पूरी होने तक
उन्हें जिला मुख्यालय से अटैच करने की मांग की है। इस संबंध में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों ने समाधान दिवस पर नजीबाबाद के डवाकरा हॉल में पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि पिछले दिनों गंभीर श्रेणी की शिकायतों के बाद किरतपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत राकेश कुमार का स्थानांतरण कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त उक्त एडीओ पंचायत को विकासखंड नजीबाबाद में तैनात कर दिया गया है, जबकि एडीओ पंचायत राकेश कुमार के विरुद्ध अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच लोकायुक्त लखनऊ कार्यालय में चल रही है। किरतपुर तैनाती के दौरान उनकी रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

ग्राम प्रधान संगठन ने जांच पूरी होने तक एडीओ पंचायत राकेश कुमार को जिला मुख्यालय पर संबद्ध करने एवं उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामलों की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराने की मांग की है। यह भी कहा है कि अगर उक्त भ्रष्ट अधिकारी का स्थानांतरण नजीबाबाद ब्लॉक से नहीं किया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।