
नूरपुर/बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 12 दिसंबर को नगर में तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को आर आर पब्लिक स्कूल में हुई बैठक में लिया गया।
प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों तक स्वतंत्रता की महत्ता, एकता व देश प्रेम का संदेश देने को तिरंगा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दौड़ ब्लॉक मुख्यालय से सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चांदपुर तिराहा, पंजाब नेशनल बैंक, रोडवेज बस अड्डा व शिव मंदिर चौराहे से होते हुए स्योहारा रोड पर आर आर पब्लिक स्कूल पर सम्पन्न होगी। दौड़ में विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में क्रीड़ा भारती अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, टीकम सिंह, संजीव डबास, नवीन कुमार, राजेश कुमार, अतुल चौधरी, शेखर चौधरी, पंडित त्रिलोक शर्मा, अनिल कुमार, वीरेंद्र, चंचल कटारिया, नरेंद्र सिंह, नीरज त्यागी तथा अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।