
पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पूंडरी कला में पथराव, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई। भाकियू नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने जताया रोष। न्याय दिलाने को देंगे धरना।
बिजनौर। दो दिन पूर्व ग्राम पूंडरी कला में नींव की दीवार गिराने के मामले में नांगल सोती पुलिस शिकायत के बावजूद कार्रवाई करने से बच रही है। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पथराव के दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष को उसकी जमीन पर काबिज कराने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने के लिए भाकियू ने हुंकार भरी है।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ग्राम पूंडरी कला में सुरेश राठी पक्ष की कूड़ी (जमीन का हिस्सा) के कब्जे को हटाकर नींव बनवाई गई। आरोप है कि नांगल पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में दूसरे पक्ष ने पथराव करने के साथ ही लाठी-डंडों से हमला कर बनाई गई नीव की दीवार को गिरा दिया था। इस संघर्ष में सुरेश पक्ष के चार लोग घायल भी हो गए थे। नांगल थाना पुलिस ने सुरेश राठी की तहरीर पर कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा। इस पर भारतीय किसान यूनियन के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। चौधरी दिगंबर सिंह, सुरेश राठी के साथ एसडीएम नजीबाबाद से मिलने की बात कह रहे हैं। दिगंबर सिंह के मुताबिक प्रशासन ने उक्त मामले में चुनाव होने तक का समय मांगा है। अगर 14 फरवरी तक मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तथा किसान सुरेश राठी को जमीन पर काबिज नहीं कराया गया तो वह किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे। वहीं शिकायत किए जाने के बावजूद नांगल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर न मिलने की बात कहते हुए कार्रवाई न किए जाने की बात कह रहे हैं।