जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा तहसील नगीना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अबुलफजल पहाड़ा तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण, खनन कार्य पाया गया नियमानुसार, उप जिलाधिकारी नगीना एवं खनन निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के लिए खनन कार्याें पर कड़ी निगाह रखने के दिए निर्देश

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा तहसील नगीना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अबुलफजल पहाड़ा तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित बालू, बजरी, बोल्डर/आरबीएम खनन क्षेत्र का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई-निविदा प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थापन के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप खनन कार्य पाया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार, खनन निरीक्षक ब्रिजेश कुमार गौतम, एसएचओ थाना बढ़ापुर के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह बताया कि उ0प्र0 उप खनिज नियामावली-2021 के नियम-23ड के अधीन जिला बिजनौर की 26544 घनमीटर बालू, बजरी, बोल्डर (मिश्रित अवस्था में)/आरबीएम खनन क्षेत्र का ई निविदा प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थापन के लिए तहसील नगीना के ग्राम अबुलफजल पहाड़ा के गाटा सं0-70मि कुल रकबा 1.264 है0 पर अधिकतम रू0 1528 प्रति घनमीटर मैसर्स जयन्ती एन्टरप्रीनियूर प्रा0 लि0 के स्वामी दिलीप कुमार ओझा पुत्र हनुमान प्रसाद ओझा, निवासी 184 एन ब्लॉक, किद्वई नगर, कानपुर नगर को खनन अनुज्ञापत्र (एम0एम0-10) अनुमति प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्र के खनन के लिए गाटा सं0-2/102 कुल रकबा 1.012 है0 पर अधिकतम रू0 1525 प्रति घनमीटर पर यशपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, निवासी ग्राम मठेरा चौहान, तहसील नगीना, जिला बिजनौर तथा ग्राम शाह अलीपुर कोटरा स्थित खनन क्षेत्र के ही अंतर्गत गाटा सं0-2/102 कुल रकबा 1.215 है0 पर अधिकतम रू0 1552 प्रति घनमीटर पर मैसर्स ब्रजबाला इन्फ्रा सोल्यूशन प्रा0 लि0, ए-7 मंगल विहार कॉलोनी, निकट नंगला मौलवी, अलीगढ़ शहर को खनन अनुज्ञापत्र प्राप्त हुआ।
रास्ता न मिलने से रुका हुआ है खनन कार्य
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर खनन कार्य नियमानुसार होता पाया गया, जहां पर निर्धारित किए गए क्षेत्र में चिन्हित स्थानों के अन्दर ही खनन कार्य किया जाना प्रकाश में आया, जबकि दो स्थानों पर अभी तक खनन कार्य नहीं किया जाना प्रकाश में आया। जानकारी करने पर बताया कि किसानों द्वारा रास्ता न दिए जाने के कारण उक्त स्थानों पर अभी खनन कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, किसानों से वार्ता और उनकी संतुष्टि प्राप्त होते ही कार्य शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों द्वारा नियमित रूप से रॉयल्टी जमा किया जाना भी प्रकाश में आया। इस अवसर पर उन्होंने उप जिलाधिकारी नगीना एवं खनन निरीक्षक को निर्देश दिए कि खनन कार्याें पर कड़ी निगाह रखें ताकि जिले में किसी स्थान पर भी अवैध खनन का कार्य न होने पाए।
