किसान की पशुशाला से गाय को उठाकर ले गया बाघ

बिजनौर। बढ़ापुर वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र के समीप डेरा डालकर कृषि करने वाले एक किसान की पशुशाला से बाघ किसान की गाय को उठाकर ले गया। पास ही जंगल मे ले जाकर गाय को अपना निवाला बना लिया। सवेरे किसान जब डेरे पर पहुँचा तो देखा कि पशुशाला से दो गाय गायब थी। आसपास तलाश करने पर एक गाय का शव मिला परन्तु एक गाय का कुछ पता नही चल पाया है। किसान द्वारा घटना की सूचना वन विभाग सहित राजस्व विभाग को दे दी गई है।
नगर के मोहल्ला फूलबाग निवासी नसीम पुत्र अ० रहमान की नकटा नदी के समीप बढ़ापुर वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र से सटे मौजा सेलापानी में कृषि भूमि है। जहां पर दशकों से नसीम के परिजनों द्वारा कृषि भूमि पर डेरा डालकर निवास किया जाता रहा है। उक्त डेरे पर ही पशुओं के लिये कच्ची पशुशाला भी बनाई हुई है, जिसमें करीब दर्जन भर पशुओं का पालन होता है। शुक्रवार को नसीम जुमे की नमाज पढ़ने के लिए नगर में गए था, जहां पर नसीम अपने परिजनों के कहने पर रात में नगर में वहीं रुक गया था। सवेरे जब नसीम अपने डेरे पर पहुँचा तो देखा कि पशुशाला से दो गाय गायब थी। आसपास देखने पर नसीम ने पाया कि गाय को बाघ उठाकर ले गया है। इसके बाद नसीम ने पासपड़ोस के किसानों के साथ आसपास के जंगल में तलाश किया तो डेरे से कुछ दूर जंगल में एक गाय मृत पड़ी हुई मिली। उसका पिछला हिस्सा बाघ द्वारा खाया जा चुका था। गाय के गले पर बाघ के पकड़ने के निशान भी मौजूद थे। आसपास में देखने पर कच्चे रास्ते पर बाघ के पदचिन्ह भी मिले, जिन्हें देखकर किसानों ने बाघ की पुष्टि की है। किसान नसीम द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा इस बाबत वन विभाग व राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है। सूचना पर हलका लेखपाल प्रमोद कुमार ने जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है। बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर कपिल कुमार से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो सका।